East Delhi News

East Delhi Latest Breaking News, Pictures, Videos, and Special Reports from The east delhi news. East Delhi Blogs, Comments and Archive News on east-delhi-news.blogspot.com, east delhi news, east delhi news aajtak, east delhi news hindi, east delhi news today in hindi, north east delhi news, north east delhi news in hindi, east delhi crime news, east delhi garbage news, east delhi today news in hindi

Thursday 13 September 2018

मीत नगर सबोली हाल्ट से हो गया शराबियो का सफाया ।

  Shivam Panchal       Thursday 13 September 2018

पुलिस ने लिया एक्शन रातो रात हो गए शराबी गायब 



नॉर्थ ईस्ट दिल्ली का मीत नगर सबोली हाल्ट पिछले एक साल से शराबियों का परमानेंट अड्डा बना हुआ था। यहां एंटी सोशल एलिमेंट्स सुबह 8 बजे से लेकर रात 11 बजे तक रेलवे ट्रैक पर बैठ कर शराब पीते थे। शराब का ठेका चलाने वाले रेलवे ट्रैक पर ही शराब परोसा करते थे। यहां के लोकल रेजिडेंस काफी परेशान थे रात को यह लोग यहां से होकर गुजरने वालो के साथ लूटमारी करते थे, अब इस इलाके की पुलिस ने शराबियों से मुक्त कर दिया है । रेजिडेंट्स ने कई बार इसकी शिकायत रेलवे और दिल्ली पुलिस से की है। यह बैठकर शराब पीने वालों की तादाद घटने के बजाय बढ़ती जा रही थी। मंगलवार को एनबीटी ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर छपने के बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आई और वहां बैठकर शराब पीने वाले लोगो के खिलाफ अभियान चलाया । पुलिस के खोफ से मंगलवार को कोई भी यहां बैठकर शराब पीता नजर नही आया ।

अमर कालोनी निवासी सौरव कुमार ने बताया कि सुबह से देर रात तक यहां पुलिस के जवान तैनात रहे । इसकी वजह से सबोली, मंडोली, मीत नगर के लोग राहत महसूस कर रहे थे । मीत नगर सबोली हाल्ट काफी दिनों से बनकर तैयार है लेकिन कुछ कागजो की रुकावट से यह स्टॉपेज शुरू नही हो पा रहा है ।

इसकी वजह से यह हाल्ट शराबियो और एंटी सोशल एलिमेंट्स का अड्डा बन गया था। यहां शराब का ठेका चलाने वाले रेलवे ट्रैक पर ही शराब उपलब्ध करा रहे थे। जहां टिकट घर बनना है, वहां पर शराबी शराब पीते थे। जुआ खेलते थे।
शराब पीने और पिलाने का सिलसिला सुबह 8 से रात 11 बजे तक बिना किसी रोक टोक के चल रहा था । पुलिस के एक्शन में आने के बाद अब लोग राहत महसूस कर रहे हैं।

Tags: Meet nagar, meet nagar saboli halt, saboli railway station, meet nagar railway station, gokalpuri railway station, meet nagar saboli halt news
logoblog

Thanks for reading मीत नगर सबोली हाल्ट से हो गया शराबियो का सफाया ।

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment